Friday, June 12, 2009

बीएसएनएल , रिलायंस या टाटा इंडिकाम ?

इन दिनों एक जगह टिक कर रह पाना कठिन सा हो रहा है और ऐसे में इन्टरनेट पर पहुँचते रहने के लिए लैपटॉप में कनेक्शन ज़रूरी हो गया है.
ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने के बाद डाटा कार्ड पर नेट की गति तो चुभने वाली लगती है फिर भी डाटा कार्ड मजबूरी बन गया है.
पिछले दो एक दिनों में हमने डाटा कार्ड के लिए कई जगह खोज बीन की पर कंफ्यूजन बना रहा.
रिलाएंस की गति तो हमें बहुत धीमी दिख रही है , बीएसएनएल सस्ता है पर होगा कैसा पता नहीं है और टाटा इंडिकॉम का तो कोई आईडिया नहीं है .
 क्या कोई सलाह दे सकता है की बीएसएनएल, रिलाएंस और टाटा इंडिकॉम में से किसका डाटा कार्ड बेहतर रहेगा?

--
रौशन
http://kuhasa.blogspot.com

1 comments:

Sourabh Prakash "GOLU" Friday, September 11, 2009 11:38:00 PM  

Look Dear

I m using MTNL.
& Relinece


as i dnt know at ur place hows connectivity status

but overall I'll recomend you TATA indicom

Than BSNl Or Rel

About Me

About This Blog

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP